• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

दुनिया में लाइलाज पार्किंसंस रोग से मुक्ति की राह खुली

2023-11-14 Amar Ujala

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत 12 वर्षों से पार्किंसंस रोग की बीमारी का इलाज खोज रहे थे। अब उन्होंने एक ऐसे अणु की खोज की है, जो इसके इलाज में कारगर साबित होगा। प्रो. रावत और अमेरिका के मैकलीन अस्पताल के प्रो० किम की ओर से विकसित किए गए इस अणु (एटीएम 399ए) का चूहों पर परीक्षण शत प्रतिशत सफल हो चुका है। अब इंसानों पर क्लिनिकल ट्रायल अमेरिका में शुरू हो गया है।

new-image