NEWS DETAILS

Image

मेजर राजेश अधिकारी के नाम पर होगा किसी विभाग या पुस्तकालय का नाम

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने बताया कि मेजर राजेश अधिकारी ने कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से बीएससी की थी। लेकिन राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महावीर चक्र से सम्मानित विवि के एलुमनाई को विवि की ओर से वो सम्मान नहीं मिल सका जिसके वह हकदार थे। बहुत से नए विद्यार्थी तो जानते भी नहीं कि वे डीएसबी में पढ़े भी थे। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि कभी वह और राजेश अधिकारी एक ही समय में इस परिसर में पढ़े हैं। कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा देने और मेजर राजेश अधिकारी को यथोचित सम्मान देने के लिए उनके नाम पर यहां एक विशिष्ट केंद्र बनाया जाएगा। यह कोई विभाग या पुस्तकालय के रूप में भी हो सकता है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Recent News