डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट्स ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने गोल्डन जुबली वर्ष में विभिन्न विभागों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया। पुरस्कार में सभी विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत से किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा 'टेलेंट हंट' कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।