कुमाऊं विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग के लिए आई नैक टीम ने अपना निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। अब विवि प्रशासन को नैक टीम की तरफ से दिए जाने वाले ग्रेड का इंतजार है। टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट कर दी गई। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को टीम के चेयरमैन प्रो० अमर राय (पूर्व कुलपति, मिजोरम यूनिवर्सिटी एवं नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी) ने देवदार सभागार में एग्जिट मीटिंग की। इसमें नैक टीम ने रिपोर्ट की एक कॉपी बंद लिफाफे में कुलपति को भी दी। एक्जिट मीटिंग में नैक पीयर टीम के चेयरमैन प्रो० अमर राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यह शिक्षकों को तय करना है कि वह खुद को और विश्वविद्यालय को कहां तक लेकर जाना चाहते हैं। प्रो० राय ने इन शब्दों में काफी कुछ कहने का प्रयास किया। नैक टीम ने स्पष्ट रूप से निरीक्षण में क्या पाया इसको लेकर कुछ भी कहने से गुरेज किया। लेकिन यह जरूर माना कि कुमाऊं विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।