NEWS DETAILS

Image
  • 2024-11-19

शिक्षक सम्मान समारोह में कुमाऊं विवि के तीन प्राध्यापकों को किया जायेगा सम्मानित

उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट), ओएनजीसी, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान व विकास सोसायटी तथा दिव्य हिमगिरि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कुमाऊं विवि के तीन प्राध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा। विवि के कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत को कुलपति ऑफ़ द इयर, शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू, बायो टेक्नोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. वीना पांडे को एक्सीलेंस इन द रिसर्च ऑफ द ईयर तथा वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की प्राध्यापिका डॉ. पूजा जोशी पालीवाल को टीचर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। शिक्षकों को यह सम्मान पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी महोत्सव में दिया जायेगा।

Recent News