• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में भी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी का जलवा

2021-10-13 Dainik Jagran

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी कर दी गई है। दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ की इस लिस्ट में कुमाऊँ यूनिवर्सिटी ने 551-600 स्थान हासिल किया है। जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। ज्ञात हो कि खास है कि इस वर्ष कुमाऊँ यूनिवर्सिटी को तीन बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जहाँ एनआईआरएफ रैंकिंग की फार्मेसी कैटेगरी में यूनिवर्सिटी को 58वां स्थान प्राप्त हुआ है वहीं इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा किये बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे में भी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी को राज्य में प्रथम स्थान एवं देश में 27वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस बार क्यूएस रैंकिंग का 18वां संस्करण जारी हुआ है जिसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 1300 यूनिवर्सिटीज़ को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि एशिया में ही 6000 से ज्यादा ऑफिशियली रिकॉग्नाइज हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स है। रैंकिंग का आधार शैक्षणिक गतिविधियां, शोध कार्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, छात्र-शिक्षकों का अनुपात रहता है।

new-image