• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

ग्राफीन मैन्युफैक्चरर प्रोसेस" के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय को भारत सरकार द्वारा पेटेंट अनुदत्त

2020-12-02 Rashtriya Sahara

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित प्रो० राजेंद्र सिंह नैनोटेक्नोलाजी सेंटर को "ग्राफीन मैन्युफैक्चरर प्रोसेस" के लिए भारत सरकार द्वारा पेटेंट अनुदत्त किया गया है। पेटेंट प्राप्त होने के बाद नैनोटेक्नोलाजी सेंटर की व्यर्थ प्लास्टिक द्वारा ग्राफीन बनाने की प्रक्रिया को भारत सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से स्वीकृत कर दिया है। भारत सरकार पेटेंट अधिनियम 1970 के अनुसार यह पेटेंट 9 मई 1916 से 20 वर्ष के लिए अनुदत्त किया गया है।

new-image