• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

2020-11-26 Hindustan

दिनांक 25.11.20 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए मा० कुलपति ने कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि शोध अर्थपूर्ण हो और इसके लिए शोधार्थी पीएचडी विषय का चयन करते समय उसमें समाज की भलाई के साथ कुछ नया करने की संभावना का ध्यान रखें l शोध को व्यावहारिक बनाए ताकि उसके परिणामों को समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए प्रयोग किया जा सके l इसकी शुरुआत अपने राज्य उत्तराखंड से की जा सकती है l

new-image