• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

कुमाऊँ विश्वविद्यालय में शोध में नवाचार एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये उठाये जायेंगे नए कदम- प्रो० एन० के० जोशी

2020-11-26 Amar Ujala

25.11.20 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए मा० कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध का स्तर उठाने हेतु सजगता एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए चार विन्दुओं पर विशेष कार्य करना होगा। पहला प्रत्येक वर्ष हर एक प्राध्यापक द्वारा कम से कम एक शोध पत्र UGC Carelist/ SCI/ SCOPUS/ Web of Science में प्रकाशित करना आवश्यक होगा। दूसरा उच्च गुणवत्ता युक्त शोध हेतु शोध निर्देशकों द्वारा Patent हेतु आवेदन किया जाना चाहिए। तीसरा प्रत्येक वर्ष प्राध्यापकों को योजनाबद्ध तरीके से अनुदान एजेंसी को अनुदान हेतु Research Proposal जमा करना आवश्यक होगा। साथ ही विभागीय स्तर पर consultancy हेतु सेवाएं भी देनी होगी l

new-image